Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

भारत को मिला एक और युवा सितारा, साई सुदर्शन ने किया टेस्ट डेब्यू, चेतेश्वर पुजारा ने सौंपी कैप

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट में भारत को एक और युवा सितारा मिल गया है। 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया है। वह भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने हैं।

साई ने आईपीएल 2025 में खूब धमाल मचाया था। सुदर्शन ने इस सीजन ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया था। साई सुदर्शन इससे पहले वनडे क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे। जिसमें साई ने दो अर्धशतकीय पारी की बदौलत 127 रन बनाए थे। 

बता दे, 1996 में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। यह उनके शानदार करियर की शुरुआत थी। गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था, जबकि द्रविड़ 95 रन बनाकर शतक से चूक गए थे।