Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

डेब्यू डे पर रोहित शर्मा ने किया पुराने दिनों को याद, BCCI बैज वाले हेलमेट पर लिखा 'हमेशा आभारी'

साल 2007 में 23 जून को भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस दिन को याद करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर BCCI बैज वाले हेलमेट पर "हमेशा आभारी" कैप्शन के साथ याद किया है।

रोहित सिर्फ़ 19 साल के थे जब उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अपने डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और जब उन्होंने तीन दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ बल्लेबाजी की, तो वे आठ रन पर आउट हो गए।

लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा ने गजब का क्रिकेट खेला। उन्होंने वनडे में 265 पारियों में 11168 रन और टी20 में 4231 रन बनाए जबकि टेस्ट क्रिकेट में 4301 रन बनाए।