Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, कप्तान शुभमन गिल को छोड़ा पीछा

Cricket News: 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में पहला नंबर स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है।

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाने का कमाल किया था। हिट मैन को उनकी बेहतरीन पारी का फल मिला और वो अब वनडे में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, गिल 745 अंकों के साथ दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 725 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।