Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, कप्तान शुभमन गिल को छोड़ा पीछा

Cricket News: 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में पहला नंबर स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है।

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाने का कमाल किया था। हिट मैन को उनकी बेहतरीन पारी का फल मिला और वो अब वनडे में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। जबकि अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, गिल 745 अंकों के साथ दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 725 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।