Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

रॉबिन उथप्पा ईडी के सामने हुए पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा आनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन (मनी लाउंड्रिंग) के मामले में पूछताछ के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उथप्पा करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। ईडी एक प्लेटफॉर्म ‘वनXबेट’ धन शोधन रोधक अधिनियम के तहत उनसे पूछताछ करके उनके बयान रिकॉर्ड करेगा।

इससे पहले एजेंसी क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अभिनेत्री और टीएमसी की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुका है। ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिये पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को भी मंगलवार और बुधवार को बुलाया है।