Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Richest Cricket Boards: BCCI है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

आज दुनिया में कई देशों में क्रिकेट खेला जाता है. अगर आधिकारिक तौर पर देखें तो 108 देशों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा मान्यता दी गई है. जिसमें 12 फुल और 96 एसोसिएट मेंबर्स शामिल हैं. इसका मतलब है कि दुनिया में कुल 108 क्रिकेट बोर्ड हैं. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा दबदबा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि आज बीसीसीआई अकेले टॉप-10 क्रिकेट बोर्डों का 85% कमाता है. यही वजह है कि बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है. इसके बाद कमाई के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) दूसरे नंबर पर है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की कुल संपत्ति करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए है. ये रकम ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड से 28 गुना ज्यादा है.

दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI): करीब 2.25 अरब डॉलर यानी 18,700 करोड़ रुपए
  • क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA): करीब 79 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए
  • इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB): करीब 59 मिलियन डॉलर यानी 492 करोड़ रुपए
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB): करीब 55 मिलियन डॉलर यानी 459 करोड़ रुपए
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB): करीब 51 मिलियन डॉलर यानी 426 करोड़ रुपए
  • क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA): करीब 47 मिलियन डॉलर यानी 392 करोड़ रुपए
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB): करीब 38 मिलियन डॉलर यानी 317 करोड़ रुपए
  • श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC): करीब 20 मिलियन डॉलर यानी 167 करोड़ रुपए
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB): करीब 15 मिलियन डॉलर यानी 125 करोड़ रुपए
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC): करीब 9 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ रुपए.