Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

CT 2025: नए जोश के साथ नई ऊंचाइयों को छूने को बेताब हैं विराट कोहली, फाइनल पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने शानदार अंदाज में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। विराट के बनाए 84 रन बेशकीमती रहे लेकिन प्रशंसकों के दिल में इस बात का मलाल रहा कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी का सैकड़ा नहीं देख पाए। विराट अगर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते तो ये चेज करते हुए उनका 25वां वनडे शतक होता। हालांकि विराट अपनी पारी से ज्यादा नाखुश नहीं दिखे क्योंकि उनकी ये पारी कई पैमानों पर खरी साबित हुई।
 
दुनिया ये बात जानती है कि विराट ने अपनी इस खास पारी के लिए तैयारी भी खास की। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट होने को विराट भूले नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने नेट्स पर दो घंटे बिताए और खासकर स्पिनरों के खिलाफ अपने हुनर को निखारा। इसका असर साफ दिखा और उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद की घूमती गेंदों को बेअसर कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा का अंदाज थोड़ा अलग है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की धीमी पिच पर दूसरी पारी में गेंदबाजी से जम्पा को ज्यादा मदद मिली। पहली बार दोनों का सामना 2017 में हुआ था जब जम्पा ने सफेद गेंद के प्रारूप में कोहली को पांच बार आउट किया। इसके बाद से कोहली ने आस्ट्रेलिया के इस दिग्गज लेग स्पिनर को जवाबी हमले से रोका है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले जम्पा के खिलाफ 107 की स्ट्राइक रेट से विराट 245 गेंद में 264 रन बना चुके थे। 

सेमीफाइनल में उन्होंने जम्पा की 24 गेंद में 23 रन बनाए। जीत के लिये 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये शानदार तो नहीं लेकिन बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्हें जम्पा ने ही आउट किया लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली ने लय हासिल कर ली है और वे बादशाहत हासिल करने को बेताब हैं। ये बात न्यूजीलैंड की टीम को परेशान कर सकती है।