टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में एडम जम्पा ने थर्ड मैन पर शानदार कैच लपका। इसपर उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे मैंने इसे कहीं से खींच लिया और ये सेकेंड भर में मेरे हाथों में अटक गया।"
बॉलिंग की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, "योजना थी कि विकेट पर बॉल डाले जाएं। हम उस योजना पर कायम रहे।" जम्पा ने माना कि इंग्लैंड की बॉलिंग मजबूत थी। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की।