Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

T20 WC: 'हवा के रुख को समझना अहम था', ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जम्पा

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। मैच में  एडम जम्पा ने थर्ड मैन पर शानदार कैच लपका। इसपर उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे मैंने इसे कहीं से खींच लिया और ये सेकेंड भर में मेरे हाथों में अटक गया।"

बॉलिंग की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, "योजना थी कि विकेट पर बॉल डाले जाएं। हम उस योजना पर कायम रहे।" जम्पा ने माना कि इंग्लैंड की बॉलिंग मजबूत थी। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में उन्होंने अच्छी बॉलिंग की।