Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

RCB vs GT: गुजरात ने बेंगलुरु को आठ विकेट से हराया

आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू को उनके ही घर में आठ विकेट से हरा दिया। जोस बटलर और साईं सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत जीटी ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बटलर और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 75 रन जोड़े। इस वजह से जीटी ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में आरसीबी के दो विकेट चटकाए थे जिसके बाद आरसीबी आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी। सिराज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि साई किशोर ने दो विकेट चटकाए। अरशद खान और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। आरसीबी के लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार अर्धशतक बनाया और जितेश शर्मा के साथ 52 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।टिम डेविड ने पारी की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 18 गेंदों पर 32 रन बनाए।