Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: LSG के खिलाफ RCB की नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर, मंगलवार शाम खेला जाएगा मैच

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में प्ले-ऑफ के लिए शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में सावधानी से कदम बढ़ाएगी। वहीं मेजबान टीम काफी हद तक निराशाजनक रहे अपने अभियान को जीत के साथ खत्म करने के लिए बेताब होगी। गुजरात टाइटंस की लगातार हार ने तीसरे स्थान पर काबिज आरसीबी के लिए 2016 के बाद पहली बार शीर्ष दो में जगह बनाने का शानदार मौका बना दिया है। 

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग के 10 दिन के विराम से पहले आरसीबी शानदार फॉर्म में थी। उसने लगातार चार मैच जीते थे लेकिन इस ब्रेक ने टीम की लय को प्रभावित किया। लीग के फिर से शुरू होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका मैच बारिश से धुल गया और फिर सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी से आरसीबी के खेमे में उत्साह बढ़ा है। हेजलवुड इस सत्र में टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं। 

आरसीबी भी परिस्थितियों से परिचित होगी क्योंकि उसने अपना पिछला मैच इकाना स्टेडियम में ही खेला था। लखनऊ सुपर जायंट्स को हालांकि उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा। अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद मेजबान टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। टीम को सीजन के आखिरी मुकाबले में अपने कप्तान ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अब तक मैदान पर रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं।