यूपीएल में बुधवार को देहरादून दबंग्स और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचाया। हम बात कर रहे हैं बल्लेबाज विजय शर्मा की। उन्होंने आखिरी बॉल पर छक्का ठोक चैंप्स को मैच जिताया।
ये मुकाबला बारिश की वजह से 12-12 ओवर का खेला गया। जिसमें देहरादून दबंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पिथौरागढ़ चैंप्स ने 11.5 ओवर में स्कोर की बराबरी कर ली। अब आखिरी बॉल पर चैंप्स को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, लेकिन विजय ने इस पर छक्का ठोक मैच जिता दिया। विजय शर्मा ने घातक बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के ठोक 217.39 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन जड़े।
कौन हैं विजय शर्मा?
विजय शर्मा का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था। वह विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने 21 फरवरी 2019 को 2016-19 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 डेब्यू किया था। उत्तराखंड के लिए उन्होंने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में 8 दिसंबर 2021 को लिस्ट ए करियर की शुरुआत की। लिस्ट ए के 3 मैचों में उन्होंने 39 रन बनाए हैं। जबकि टी-20 के 14 मैचों में उनके नाम 124 रन दर्ज हैं।