Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

T20 WC: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, साल्ट ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ENG vs WI: फिल साल्ट की हाफ सेंचुरी और जॉनी बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को सेंट लूसिया में ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया।

इंग्लैंड ने बिना ज्यादा परेशानी के टारगेट को पा लिया। हालांकि 10 ओवर तक हालात उतने अच्छे नहीं थे, लेकिन बेयरस्टो की शानदार पारी ने मैच में जान डाल दी। बीच के ओवरों में दो विकेट गिरने के बाद सॉल्ट की रफ्तार कम हो गई, लेकिन बेयरस्टो कमाल दिखाते रहे। बाद में सॉल्ट ने जोर पकड़ा और रोमारियो शेफर्ड के ओवर में 30 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच जिता दिया।

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग की और टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। इस जीत के साथ सुपर एट में इंग्लैंड की जगह मजबूत हुई है। हालांकि ग्रुप मैच में इंग्लैंड का खेल अच्छा नहीं रहा है, जबकि वेस्टइंडीज ने ग्रुप मैच में कई टीमों को हराया था। लेकिन इस बार पांसा उलट गया।