Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

IPL 2025: रजत पाटीदार बने पहले कप्तान, जिन्होंने एक ही सीजन में KKR, CSK और MI को उनके घर में हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन की जबरदस्त शुरुआत की है। इस बार आरसीबी सिर्फ कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर नजर नहीं आ रही है। टीम ने एक शानदार स्क्वाड तैयार की है, जिसका श्रेय मैनेजमेंट को जाता है। साथ ही, कप्तान रजत पाटीदार की लीडरशिप भी तारीफ के काबिल रही है।

आरसीबी  ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों को उनके होम ग्राउंड पर हराया है और ये कमाल टी20 लीग के इतिहास में अब तक कोई और कप्तान नहीं कर पाया। टीम की इस लय को देखते हुए फैंस को इस बार उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ दो टीमें ही ऐसी रही हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक और मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में एक ही सीजन में हराया है।

पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने ये कारनामा 2012 में किया था, लेकिन उनकी जीतें अलग-अलग कप्तानों की अगुवाई में आई थीं। उन्होंने केकेआर को एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में हराया गया,  जबकि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को डेविड हसी की कप्तानी में मात दी गई थी।

लेकिन रजत पाटीदार ने आरसीबी को इन तीनों दिग्गज टीमों के खिलाफ एक ही सीजन में, एक ही कप्तान के तौर पर जीत दिलाकर इतिहास रच दिया है। सोमवार को एमआई के खिलाफ जीत के साथ ही उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की। रजत पाटीदार  ये कारनामा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं।