अफगानिस्तान ने 9 ओवर में बिना नुकसान के 60 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। अफगानी ओपनर्स ने हारिस रऊफ के एक ओवर में 4 चौके जड़े।
जादरान सबसे तेज एक हजार वनडे रन बनाने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 24 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की। जादरान ने गुरबाज (27 पारियां) को पीछे छोड़ा।
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 283 रन का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम की ओर से ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 58 और कप्तान बाबर आजम ने 74 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 27 बॉल पर 40 रन का योगदान दिया। बीच में सऊद शकील ने 25 और शादाब खान ने 32 रन की पारियां खेलीं। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने 3 विकेट झटके। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए 22.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं।
अब्दुल्लाह शफीक 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने LBW कर दिया। शफीक ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले, इमाम-उल-हक 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अजमतुल्लाह ओमरजई ने नवीन-उल-हक के हाथों कैच कराया। इमाम-शफीक के बीच 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप की।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है।