Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

PSL में सिगरेट फूंकता नजर आया पाकिस्तानी क्रिकेटर

PSL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का फाइनल मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान (Islamabad United vs Multan Sultans) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड का एक खिलाड़ी स्मोक करता नजर आया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पहली इनिंग में अपना स्पेल खत्म करने के बाद इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम पहुंचे। जहां उन्हें स्मोक करते हुए देखा गया. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई। इमाद ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे. उन्होंने यासिर खान, डेविड विली, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह और क्रिस जॉर्डन का विकेट लिया था। इमाद के इस शानदार स्पेल के दम पर इस्लामाबाद खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।