Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Delhi: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में 'चेयर योग सेशन' का आयोजन, 800 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

दिल्ली में शनिवार को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से अपोलो वुमेन कैंसर सेंटर ने 'चेयर योग सेशन' का आयोजन किया। इसमें 800 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन इस आयोजन में चीफ गेस्ट थे।

इस दौरान फ्रेडी स्वेन कहा, "योग दुनिया भर में मशहूर है। डेनमार्क में, सिर्फ 60 लाख लोग हैं लेकिन शायद ही कोई परिवार या कोई आदमी ऐसा होगा जो योग नहीं कर रहा हो। योग बेहद लोकप्रिय हो गया है, क्योंकि ये आपके मन की शांति के बारे में है। इसलिए हमने बहुत सारी क्लासेस देखी हैं, विश्व योग दिवस पर भी, डेनमार्क पहले समर्थकों में से एक था, इसलिए योग बेहद लोकप्रिय है।"

प्रतिभागियों में कैंसर के मरीज, डॉक्टर और कई लोग शामिल थे। चेयर योग सेशन का मकसद ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई में फुल ट्रीटमेंट के महत्व पर प्रकाश डालना था।