Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

हमारे बल्लेबाजों में किसी भी तरह के स्पिन अटैक का सामना करने की काबिलियत- गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन सवालों को दरकिनार कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि अच्छे स्पिन अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाज जूझते दिखते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले गंभीर ने कहा कि टीम के बल्लेबाज दुनिया के किसी भी तरह के बॉलिंग अटैक का सामना करने की पूरी काबिलियत रखते हैं। गंभीर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी चौकड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की सोच को बदल दिया। 

गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की सीरीज खासकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए तो उन्होंने कहा,‘‘हमारी बल्लेबाजी यूनिट में इतनी क्वालिटी है कि वो किसी भी तरह के अटैक का सामना कर सकती है। टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।’’ गंभीर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘ भारत एक वक्त बल्लेबाजी को तवज्जो देता था लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया।’’ 

गंभीर ने कहा,‘‘बुमराह अभी दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है जो खेल के किसी भी चरण में फर्क पैदा कर सकते हैं।’’ भारतीय कोच ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की भी तारीफ की। पंत दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में घायल होने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। 

गंभीर ने कहा,‘‘पंत ने अटैकिंग बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय कंडीशन में उनकी विकेटकीपिंग को कम करके आंका गया है। अश्विन और जडेजा के सामने उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है।’’ भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर उन चिंताओं को खारिज कर दिया कि ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाने में उन्हें दिक्कत होगी। 

उन्होंने कहा,‘‘इसको लेकर काफी हो हल्ला मचाया गया है लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’’ अटकलें लगाई जा रही हैं कि गंभीर के मुखर बर्ताव की वजह से उनके और सीनियर खिलाड़ियों के बीच तनाव हो सकता है।