Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

ICC CT 2025: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। ये मुकाबला बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले भी एक बार टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका अपने "चोकर्स" टैग को हटाना चाहेगी, जबकि कीवी टीम कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में दूसरे स्थान पर रहने के बाद खिताब पर अपना कब्जा करना चाहेगी।
 
दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर की हैं उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप भी शानदार है और उनके पास बेहतरीन फील्डर भी मौजूद हैं। जीत का दम भर रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम का कहना है कि पिछले महीने  त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। 

न्यूजीलैंड के पास कप्तान मिशेल सेंटनर की अगुआई में अच्छा स्पिन अटैक है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी उम्दा है जिसमें कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाज शामिल हैं। हालांकि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका का पूरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि टीम ने पिछले 13 वनडे मैचों में से आठ में हार का सामना किया था।