रोहित शर्मा की जगह भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल आगे हैं, लेकिन आर. अश्विन को लगता है कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे अन्य अनुभवी नामों पर भी विचार किया जाना चाहिए। भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट खेलने हैं, जिनकी शुरुआत 20 जून से होनी है। उम्मीद है कि भारतीय टीम की घोषणा मई के आखिरी सप्ताह में होगी और चयन प्रक्रिया में नए कप्तान की चर्चाएं जोरों पर हैं।
अश्विन ने तमिलनाडु के पूर्व ओपनर विद्युत शिवारामाकृष्णन से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, "सबसे पहली बात तो हर कोई कह रहा है कि गिल कप्तान हैं। हर कोई इसी दिशा में जा रहा है। लेकिन बड़े विकल्प जसप्रीत बुमराह हैं और हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल रहे हैं।"
यदि आप किसी नए व्यक्ति को कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो मैं कहूंगा कि उसे (गिल को) पूर्णकालिक आधार पर काम सौंपने से पहले दो साल तक किसी अनुभवी व्यक्ति का सहायक क्यों न बनाया जाए। विराट कोहली और रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद जडेजा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 80 टेस्ट में 323 विकेट हैं।
अश्विन ने कहा, "मैं कहूंगा कि क्यों न सभी तीन से चार उम्मीदवारों को बुलाया जाए और उनसे एक प्रेजेंटेशन कराया जाए और उनसे टीम के लिए दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से पूछा जाए। ऐसा ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में होता है। तो हम उस रास्ते पर क्यों नहीं जा सकते?"
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने कहा कि बुमराह पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए और उनकी हाल की पीठ की चोट इसमें बाधा नहीं बननी चाहिए।
अश्विन ने कहा, "पैट कमिंस को देखो, उनको भी कमर में फ़्रैक्चर हुआ था लेकिन वह अब टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं। इस तरह, बुमराह हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं और उन्हें चर्चा में होना चाहिए।"
उनसे पूछा जाना चाहिए, क्या आप पांचों टेस्ट खेलने के काबिल हैं? क्या आप पूर्णकालिक कप्तान बन सकते हैं? मैं जानता हूं कि उनको फ़्रैक्चर हुआ था लेकिन मुझे यकीन है कि वह इस बारे में सोचेंगे। मुझे लगता है कि उनके नाम वाली टोपी उस रिंग में नंबर एक होनी चाहिए।"