चेन्नई सुपर किंग्स के फैन रविवार को एमए एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद खुश हैं। प्रशंसकों ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की पारी की तारीफ की। प्रशंसकों ने एमएस धोनी को अंत में लाइव बल्लेबाजी करते हुए भी देखा। फैंस को उम्मीद है कि इस बार सीएसके रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब जीतेगी।
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस कभी भी आईपीएल का अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है। चेन्नई के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने नई गेंद और अफगान स्पिनर नूर अहमद ने पुरानी गेंद संभालते हुए अपने कप्तान को निराश नहीं किया। दोनों ने कुल मिलाकर सात विकेट लिए और मुंबई जैसी मजबूत टीम को महज 155 रनों पर सीमित कर दिया। लेकिन नूर का रिकॉर्ड अधिक शानदार रहा। उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और चार अहम विकेट झटके।
ऋतुराज लगातार गेंदबाजी में विकल्पों की समझदारी से इस्तेमाल करते दिखे। टीम ने पहले 10 ओवरों में अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए थे लेकिन जिस तरह से टीम लड़ी वो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर भविष्य के स्टार हैं और ऋतुराज गायकवाड़ की बैटिंग ने उनसे मैच झपट लिया। चेन्नई के लिए कप्तान गायकवाड़ ने 26 गेदों पर 53 बनाए। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 15वें ओवर में 116 रन पर चेन्नई का पाचवां विकेट गिरा तो लगा कि मुंबई इस मैच को छीन ले जाएगी, लेकिन चेन्नई के लिए पारी की पहली गेंद का सामना करने वाले रचिन रविंद्र ने अपने संयम पर काबू रखा।
वह चार छक्के और दो चौक्के लगाने के बाद बिना आउट हुए टीम को जीत दिला कर ही ड्रेसिंग रूम लौटे। 45 गेंदों पर उनकी 65 रनों की पारी का सबसे खूबसूरत पहलू विनिंग सिक्सर रहा जो कि दर्शकों के बीच जाकर गिरा था। चेन्नई ने यह मैच पांच गेंद रहते चार विकेट से जीता. मैच के बाद रचिन ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने उनकी टीम के लिए हालात काफी मुश्किल कर दिए थे। उन्होंने कहा कि मुंबई के गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ पर गेंदें डालीं, जिसके कारण बीच के ओवरों में रन बना पाना मुश्किल हो गया था। हालांकि इन सब के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के लेफ्टी स्पिनर नूर अहमद मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनके चार ओवर में चार विकेट और महज 18 रन ने मुकाबले पर जबर्दस्त असर डाला। मैच के बाद नूर अहमद ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेलना एक सुखद एहसास है. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना अलग ही अनुभव है।