Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

पाक क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, ये खिलाड़ी संभालेगा अब वनडे और टी20 की कमान

पाकिस्तान ने चार नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे के लिए रविवार को टीमों की घोषणा की। इनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम की जगह वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।

सलमान अली आगा को भविष्य के सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत चार नवंबर को मेलबर्न (वनडे) में होगी।

ये कप्तान के रूप में रिजवान का पहला दौरा होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि आगा जिम्बाब्वे में टी20 टीम की अगुवाई करेंगे क्योंकि इस दौरान रिजवान को आराम दिया जाएगा। पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। 

बाबर, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में लौट आए। पीसीबी ने पहले दो सफेद गेंद के दौरों के लिए टीमों की घोषणा की। इसके बाद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ जिम्बाब्वे में 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया। 

टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है जबकि फखर जमां और शादाब खान जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। फखर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जांच का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर किए जाने के बाद बाबर के समर्थन में पोस्ट किए थे।