Breaking News

HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |   आतिशी ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर में किए दर्शन, थोड़ी देर में दाखिल करेंगी नामांकन     |   केरल: त्रिशूर के पीची डैम में गिरे 4 छात्रों में से एक की मौत     |   दिल्ली: दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस     |  

मोर्ने मोर्कल बने भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच, जय शाह ने की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय टीम का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को इसकी घोषणा की। जय शाह ने कहा, ''हां, मोर्ने मोर्कल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच अपॉइंट किया गया है।'' वह बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरे की शुरूआत अगले महीने से होगी।

39 साल के मोर्ने मोर्कल नए मेन कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स में काम किया था। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं और कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। मोनी मोर्कल इससे पहले पाकिस्तान के कोच भी रह चुके हैं।