Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

Semi-Final में जीत पर बोले मोहम्मद शमी के कोच, कहा- सात विकेट लेते देखना गर्व की बात

IND vs NZ Semi-Final: मोहम्मद शमी को बचपन में कोचिंग देने वाले बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शमी को सात विकेट लेते देखना उनके लिए गर्व की बात है। शमी के सात विकेट की बदौलत ही भारत ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और सेमीफाइनल में भारत को 70 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सिद्दीकी ने कहा कि शमी हर चीज पर अपने काम को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उन्हें क्रिकेट के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है। बदरुद्दीन को भऱोसा है कि शमी फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई और देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सभी की दुआओं का असर है।