Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

Semi-Final में जीत पर बोले मोहम्मद शमी के कोच, कहा- सात विकेट लेते देखना गर्व की बात

IND vs NZ Semi-Final: मोहम्मद शमी को बचपन में कोचिंग देने वाले बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शमी को सात विकेट लेते देखना उनके लिए गर्व की बात है। शमी के सात विकेट की बदौलत ही भारत ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और सेमीफाइनल में भारत को 70 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सिद्दीकी ने कहा कि शमी हर चीज पर अपने काम को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उन्हें क्रिकेट के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है। बदरुद्दीन को भऱोसा है कि शमी फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई और देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सभी की दुआओं का असर है।