Breaking News

कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने HC का आदेश पलटा     |   संजय सिंह की जमानत अर्जी पर अब 6 दिसंबर को सुनवाई     |   सुंरग में खुदाई का काम पूरा, 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम, अब निकाले जाएंगे मजदूर     |   मुंबई: अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड     |   उत्तरकाशी टनल में 54 मीटर खुदाई पूरी, सिर्फ 3 मीटर बाकी     |  

Semi-Final में जीत पर बोले मोहम्मद शमी के कोच, कहा- सात विकेट लेते देखना गर्व की बात

IND vs NZ Semi-Final: मोहम्मद शमी को बचपन में कोचिंग देने वाले बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शमी को सात विकेट लेते देखना उनके लिए गर्व की बात है। शमी के सात विकेट की बदौलत ही भारत ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और सेमीफाइनल में भारत को 70 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सिद्दीकी ने कहा कि शमी हर चीज पर अपने काम को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उन्हें क्रिकेट के अलावा कुछ भी नहीं दिखता है। बदरुद्दीन को भऱोसा है कि शमी फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई और देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह सभी की दुआओं का असर है।