Breaking News

वाराणसी में आखिरी दिन 27 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 41 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा     |   लगभग 10 घंटे बाद ED कार्यालय से निकले झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, कहा- जो भी पूछा मैंने बता दिया     |   दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 209 रनों का लक्ष्य     |   कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंक दिया- झारखंड की रैली में बोले PM मोदी     |   380 सीटों का चुनाव पूरा हुआ, उसमें से 270 सीट हम जीत भी चुके हैं- बंगाल में बोले अमित शाह     |  

IPL से पहले कोलकाता पहुंचे मिचेल स्टार्क, इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

Kolkata: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरुआती मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शनिवार को ईडन कोलकाता पहुंच गए हैं। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला होगा। 

मिचेल स्टार्क ने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्टार्क को केकेआर ने भारी भरकम कीमत पर खरीदा। 24.75 करोड़ की कीमत पर खरीदे गए मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।