Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

Duleep Trophy: मालेवार-पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट को धूल चटाई, सेंट्रल जोन ने पहले दिन बनाए 432/2 रन

Duleep Trophy: विदर्भ के रणजी ट्रॉफी नायक दानिश मालेवार और अनुभवी रजत पाटीदार ने शतक जमाकर गुरुवार को यहां उत्तर पूर्व क्षेत्र के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी, जिससे मध्य क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले 77 ओवर में दो विकेट पर 432 रन बना लिये। पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले 21 साल के मालेवार ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दिन का खेल खत्म होने तक वे 198 रन बनाकर खेल रहे थे।

आरसीबी के आईपीएल विजेता कप्तान पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली। मालेवार ने अब तक अपनी पारी में एक छक्का और 35 चौके लगाए हैं, जबकि पाटीदार ने 21 चौके और तीन छक्के लगाए। मालेवार और पाटीदार ने तब मोर्चा संभाला जब सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (नाबाद 60) को पेट में गेंद लगने के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा।

मालेवार ने चौका लगाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा किया। दूसरी तरफ पाटीदार ने शानदार कवर ड्राइव से अपना 14वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। वे तेज गेंदबाज फीरोइजम जोतिन की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर अंकुर मलिक को कैच देकर पवेलियन लौटे।

पाटीदार के आउट होने के बाद मालेवार और उनके रणजी साथी यश राठौड़ ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की अटूट साझेदारी की। जब बारिश के कारण खेल रुका तब राठौड़ 32 रन बनाकर खेल रहे थे।