Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

MS धोनी की आईसीसी के हॉल ऑफ फेम 2025 में हुई एंट्री, कप्तानी में भारत को बनाया है चैंपियन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के साथ साल 2025 के लिए आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। 

आईसीसी ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ उनके आंकड़ें ही बेजोड़ नहीं हैं बल्कि लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की उनकी काबिलियत, शानदार फिटनेस और बेहतरीन लंबा करियर उनके बेमिसाल होने की गवाही देते हैं।

धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं और वे देश की अगुवाई करने वाले सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने 27 मैच जीते, 15 हारे और 18 ड्रॉ रहे।

महेंद्र सिंह धोनी के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 वनडे मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इनमें से 110 मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई, जबकि 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

धोनी को वनडे क्रिकेट में दमदार मैच फिनिशर आंका जाता है। उन्होंने 350 मैचों में 50.57 की औसत से 10 शतकों और 73 अर्द्धशतकों के साथ 10,773 रन बनाए। आईसीसी अपने हॉल ऑफ फेम 2025 में सात क्रिकेटरों को शामिल किया है जिसमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं।