Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

भारत दौरे के लिए टीम अपने तरीके से तैयार कर सकूंगा, कप्तान बनने के बाद बोले टॉम लाथम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वे केयरटेकर से फुलटाइम कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं। उनके मुताबिक इससे वे भारत दौरे के लिये अपने तरीके से टीम तैयार कर सकेंगे। 

पिछले नौ मैचों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे लाथम को पिछले हफ्ते टिम साउदी के कप्तानी छोड़ने के बाद फुलटाइम कप्तान बनाया गया है। वे 16 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम के कप्तान होंगे। 

32 साल के लाथम ने कहा,‘‘फुलटाइम कप्तान बनना खास अहसास है। ये बहुत सम्मान की बात है। मैं पहले केयरटेकर कप्तान रह चुका हूं लेकिन अब हालात अलग है। अब मैं अपने तरीके से कुछ चीजें कर सकता हूं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है। हम कीवी मार्का क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। ये शानदार टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। आने वाला वक्त रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा।’’  

भारत के खिलाफ सीरीज के मैच बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे । गैरी स्टीड न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि ल्यूक रोंची बल्लेबाजी और जैकब ओरम गेंदबाजी कोच होंगे। श्रीलंका के रंगाना हेराथ स्पिन कोच होंगे।