Breaking News

बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |   दिल्ली धमाके में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, आईसीयू में भर्ती बिलाल हसन ने दम तोड़ा     |   UP लोक सेवा आयोग ने किया RO/ARO 2023 मेंस एग्जाम की तारीख का ऐलान     |   ईडी की बड़ी कार्रवाई, JP इन्फ्राटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौर को किया गिरफ्तार     |   दिल्ली: महिपालपुर रैडिसन के पास ब्लास्ट की सूचना फर्जी निकली, DTC बस का टायर फटने से हुई थी तेज आवाज     |  

Noida: रोमांचक मुकाबले में खुर्राट XI की जीत, मॉलिक्यूल्स इंडिया को 7 विकेट से हराया

Noida: 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ओपन वर्ग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में खुर्राट XI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉलिक्यूल्स इंडिया को 7 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर खुर्राट XI ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मॉलिक्यूल्स इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 10विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। टीम की ओर से हनी खारी ने 33 रन बनाए, जबकि शिवम शर्मा ने 23 रनों की उपयोगी पारी खेली।

जवाब में खुर्राट XI ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को मात्र 10.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से लखन ने नाबाद 34 रनों की मैच विजयी पारी खेली। वहीं संदीप ने 34 और अभिषेक ने 25 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी में खुर्राट XI के अक्षय त्यागी और आत्रेय त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षय त्यागी को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइटर ऑफ़ द मैच के लिए हनी खारी को सम्मानित किया गया।

खुर्राट XI की इस जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को और मजबूत कर लिया है। दर्शकों ने पूरे मैच में रोमांचक क्रिकेट का आनंद उठाया।