भारतीय बल्लेबाज के. एल. राहुल का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन जारी रहा। शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट की दूसरी पारी में वे 10 रन पर आउट हो गए। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ़ चार रन बनाए थे और इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 14 रन बनाए। पहली पारी में राहुल स्कॉट बोलैंड की एक बेहतरीन गेंद पर आउट हुए।
दूसरी पारी में उन्हें स्पिनर कोरी रोचिचियोली ने बेहतरीन तरीके से बोल्ड किया। 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के न खेलने की संभावना की वजह से के. एल. राहुल पारी की शुरुआत करने के दावेदार के रूप में उभरे थे। हालांकि लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से पहले टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद कम ही दिख रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 38 और 68 रन बनाए। इससे पहले हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 86 रन बनाए थे। उनका आखिरी टेस्ट शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में आया था। तब उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी। उस शतक से पहले राहुल ने अपनी पिछली 12 पारियों में सिर्फ एक बार 25 रन का आंकड़ा पार किया था।
फॉर्म में न होने के बावजूद एक और पहलू जो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाने में मदद कर सकता है, वो है ऑस्ट्रेलिया में उनका बेहतरीन प्रदर्शन। के. एल. राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इन पांच मैचों में, उन्होंने 20.77 की औसत से कुल 187 रन बनाए हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 110 रनों का है जो उन्होंने 2015 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था। अगर एक शतक को छोड़ दें तो, ऑस्ट्रेलिया में के. एल. राहुल का योगदान मामूली रहा है। उन्होंने इसके अलावा सात पारियों में सिर्फ 61 रन ही बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन का है और वे छह बार दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।