Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

केएल राहुल पर्थ में ओपनिंग के लिए तैयार, रोहित की जगह बुमराह करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए के. एल. राहुल ने रविवार को नेट प्रैक्टिस की। जिस तरह से राहुल प्रैक्टिस करते नजर आए, उससे उनकी फिटनेस पर उठ रहे सवालों का अंत हो गया है। माना जा रहा है कि पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा का पहले टेस्ट मैच में न खेल पाना करीब करीब तय हो गया है। रोहित की गैर-मौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

के. एल. राहुल शुक्रवार को वाका मैदान पर एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से कोहनी पर चोट लगने के बाद इलाज के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा।

पूरी उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट के. एल. राहुल को यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजेगा। अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से शुबमन गिल भी पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। राहुल ने लंबे वक्त तक बिना किसी बड़ी परेशानी के बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की और तीन घंटे के नेट सेशन के दौरान हर तरह की प्रैक्टिस में भाग लिया।