Breaking News

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने स्वीकारा न्योता, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे     |   जेपी नड्डा के आवास पर चल रही मीटिंग खत्म, राजनाथ सिंह और चंद्रबाबू नायडू निकले     |   9 जून को शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री और अन्य सदस्यों का होगा शपथग्रहण     |   जेपी नड्डा के घर NDA की अहम बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा जारी     |   18वीं लोकसभा नई ऊर्जा और कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा रहेगी- पीएम मोदी     |  

IPL 2024: KKR ने घरेलू मैदान पर LSG को दी मात, लीग में चौथी जीत दर्ज की

KKR vs LSG: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। इस लीग में केकेआर ने यह अपनी चौथी जीत दर्ज की है। प्वाइंट टेबल की अगर बात करें तो इस जीत के साथ केकेआर अपने 5 मुकाबलों में 4 मैच जीत कर दूसरे पायदान पर काबिज है।

पहले खेलते हुए एलएसजी ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन निकोलस पूरन ने बनाए। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए।

162 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा नॉट आउट 89 रन विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी नॉट आउट 38 रन की पारी खेली।

केकेआर के दो ही विकेट गिरे और दोनों ही विकेट मोहसिन खान ने लिए। इस आईपीएल में पांच मैच में चौथी जीत के साथ केकेआर के कुल आठ प्वॉइंट हो गए हैं जबकि लखनऊ के छह मैच में छह प्वॉइंट हैं।