Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

IPL 2024: KKR ने घरेलू मैदान पर LSG को दी मात, लीग में चौथी जीत दर्ज की

KKR vs LSG: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। इस लीग में केकेआर ने यह अपनी चौथी जीत दर्ज की है। प्वाइंट टेबल की अगर बात करें तो इस जीत के साथ केकेआर अपने 5 मुकाबलों में 4 मैच जीत कर दूसरे पायदान पर काबिज है।

पहले खेलते हुए एलएसजी ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन निकोलस पूरन ने बनाए। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए।

162 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा नॉट आउट 89 रन विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी नॉट आउट 38 रन की पारी खेली।

केकेआर के दो ही विकेट गिरे और दोनों ही विकेट मोहसिन खान ने लिए। इस आईपीएल में पांच मैच में चौथी जीत के साथ केकेआर के कुल आठ प्वॉइंट हो गए हैं जबकि लखनऊ के छह मैच में छह प्वॉइंट हैं।