KKR vs LSG: आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। इस लीग में केकेआर ने यह अपनी चौथी जीत दर्ज की है। प्वाइंट टेबल की अगर बात करें तो इस जीत के साथ केकेआर अपने 5 मुकाबलों में 4 मैच जीत कर दूसरे पायदान पर काबिज है।
पहले खेलते हुए एलएसजी ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन निकोलस पूरन ने बनाए। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए।
162 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा नॉट आउट 89 रन विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी नॉट आउट 38 रन की पारी खेली।
केकेआर के दो ही विकेट गिरे और दोनों ही विकेट मोहसिन खान ने लिए। इस आईपीएल में पांच मैच में चौथी जीत के साथ केकेआर के कुल आठ प्वॉइंट हो गए हैं जबकि लखनऊ के छह मैच में छह प्वॉइंट हैं।