टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. इस सीजन में विराट एक बार फिर पर्पल कैप के हकदार बने. कई दिग्गजों ने उनके स्ट्राइक रेट की आलोचना की तो कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की. अब बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर और जाने-माने लेखक जावेद अख्तर भी विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं.
जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है, जिसका सीधा संबंध विराट कोहली से है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "जो लोग कहते हैं कि चमत्कार एक मिथक है, उन्होंने विराट को बल्लेबाजी करते नहीं देखा."