मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को अच्छी खबर आई, जब उसके बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले से पहले टीम से जुड़ गए। अभी हालांकि ये पता नहीं चला है कि भारत के इस शीर्ष तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की फिटनेस मंजूरी मिली है या नहीं। मुंबई इंडियन्स ने रविवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कभी शावक रहा अब शेर, शेर फिर से जंगल का राजा बनने के लिए वापस आ गया है।’’
बुमराह जनवरी की शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, जब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान पीठ से संबंधित समस्या हुई थी। अंततः उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच होगा।