Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

BGT: यशस्वी-राहुल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल की जोड़ी ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। वो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। 

पर्थ स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल की जोड़ी ने 201 रन जोड़कर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 1986 में सिडनी टेस्ट के दौरान सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत की जोड़ी ने बनाया था

गावस्कर और श्रीकांत की जोड़ी ने साल 1986 में सिडनी टेस्ट के दौरान 191 रनों की साझेदारी की थी। जायसवाल के शतक जड़ने के तुरंत बाद के. एल. राहुल आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने दोनों खिलाड़ियों की 201 रन की शुरुआती साझेदारी को 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर तोड़ दिया। 

के. एल. राहुल ने 176 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने 2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट के दौरान भारत की पहली 100 से ज्यादा रन की साझेदारी खेली। इससे पहले ऐसा करने वाली आखिरी जोड़ी वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की थी, जिन्होंने भारत के 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त सिडनी टेस्ट में 123 रन जोड़े थे।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन जोड़ने वाली मेहमान टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और के. एल. राहुल की ये छठी जोड़ी है। इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेबी हॉब्स और डब्ल्यू रोड्स के नाम है। उन्होंने 1912 के मेलबर्न टेस्ट में 323 रन की साझेदारी की थी।