Breaking News

लेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल     |   जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान     |  

आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीतना असंभव: माइकल वॉन

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर ने लीग के 10वें मैच में आरसीबी को 7 विकेट से पराजित किया। इससे पहले बंगलुरू को चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी थी। केकेआर के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन उसके गेंदबाजों ने टीम की लुटिया डुबो दी। केकेआर ने 19 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज विकेट के लिए तरसते रहे। उन्होंने 3 ओवर में 46 रन लुटाए फिर भी उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आरसीबी के गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखकर कहा कि इस टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतना असंभव है।

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ इस बॉलिंग अटैक के साथ आरसीबी का आईपीएल जीतना असंभव है।’ आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 83 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 33 रन का योगदान दिया वहीं ग्लेन मैक्सवेन ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। कोहली ने 59 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के जड़े। कोहली इस दौरान आरसीबी की ओर से आईपीएल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बने।