Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

भारत की दीप्ति शर्मा ICC महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंचीं

भारत की दीप्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे इंटरनेशनल की ताजा महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पछाड़कर एक स्थान के फायदे से शीर्ष पांच में पहुंच गई। भारत की 27 साल की ऑलराउंडर दीप्ति 344 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर शीर्ष पर काबिज हैं।

दीप्ति टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीसरे जबकि वनडे इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका की शीर्ष ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज के बाद दो स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर है।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीती थी जिसमें अटापट्टू ने 25 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए थे।वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वे दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नैट स्किवर ब्रंट तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अटापट्टू को पछाड़ा।