Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

भारतीय टीम बेंगलुरु से साउथ अफ्रीका के लिए हुई रवाना

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों की सीरीज खेलेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम ने 2021-22 में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-1 और वनडे सीरीज में 0-3 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। पीटीआई एजेंसी के मुताबिक भारतीय टीम बुधवार की सुबह बेंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के तीन प्रारूपों में तीन अलग कप्‍तान रहेंगे। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज में अपना नेतृत्‍व जारी रखेंगे।