Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

भारतीय टीम हमारा नहीं क्रिकेट का कर रही अपमान, हाथ न मिलाने वाली घटना पर बोले पाकिस्तानी कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद हाथ मिलाने से बचने के भारत के फैसले पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार हमारा नहीं बल्कि क्रिकेट का अपमान है।

सलमान आगा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस टूर्नामेंट में जो कुछ हुआ, उससे मैं बेहद निराश हूं। अगर भारतीय टीम सोचती है कि हमसे हाथ न मिलाकर वो हमारा अपमान कर रहे हैं, तो वो गलत हैं, असल में वो क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं।"

हाथ मिलाने को लेकर विवाद पूरे टूर्नामेंट में चर्चा का विषय रहा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने ग्रुप-स्टेज और सुपर-4 के मुकाबलों के बाद हाथ मिलाने से परहेज किया और फाइनल में भी किया।