Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी का सफर खत्म होने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह दिया। आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर राउंड में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया। सभी फॉर्मेट में वापसी के साथ उनका 20 साल पुराना करियर खत्म हो गया।

उन्होंने दो दशकों में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। पिछले कुछ साल में 38 साल के कार्तिक ने मैदान की तुलना में कमेंटरी बॉक्स में ज्यादा समय बिताया। कार्तिक ने आईपीएल के 17 सीजन में लगभग पांच हजार रन बनाए, 145 कैच पकड़े और 37 स्टंपिंग की।