Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम, सरकार से नहीं मिली मंजूरी

इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा कारणों की वजह से टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने ये जानकारी दी। पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक टी20 वर्ल्ड कप होगा। इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से एनओसी मिल गई थी, लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी। 

इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा, "हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं।" यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते। 

यादव ने कहा, "वे कह रहे हैं कि जब मेन क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम फैसले को स्वीकार करेंगे, लेकिन अंतिम पल तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया।"

इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम फिलहाल नई दिल्ली में ही है, जहां उन्होंने विश्व कप टीम का चयन करने से पहले 25 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। सरकार ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी मेंस नेशनल क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत की पाकिस्तान की यात्रा न करने के बारे में बताया था।