Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

Asia Cup 2025: पूरी लय में नजर आए भारतीय बल्लेबाज, 10 सितंबर को UAE से है पहला मुकाबला

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले अपने प्रशिक्षण सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ शानदार लय में दिखे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास सत्र की अगुवाई की। इस सत्र में आक्रामक स्ट्रोक्स और सोचे-समझे शॉट चयन का मिश्रण देखने को मिला, क्योंकि खिलाड़ियों ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले अपने कौशल को निखारा।

सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में दिखे, उन्होंने गेंद को सही टाइमिंग से खेला और नेट्स के लिए लय तय की। उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी अन्य शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों के साथ, मध्यक्रम में अच्छा समय बिताया और स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ों दोनों के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए।

टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अभ्यास का बारीकी से अवलोकन किया, बल्लेबाज़ों को सुझाव दिए और उन्हें अपनी आक्रामक शैली बनाए रखते हुए अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कैंप में कुल मिलाकर माहौल शांत और एकाग्र रहा, खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों पर पूरा भरोसा जताया।

बल्लेबाज़ों के बल्लेबाजी के लिए तैयार होने और गेंदबाज़ों के नेट्स में गेंदबाज़ी करने से पहले टीम ने कई फिटनेस अभ्यासों पर ध्यान केंद्रित किया।