Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

भारत पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना, पहले टेस्ट के बाद दो डब्ल्यूटीसी अंक भी कटे

INDvsSA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे शर्मनाक हार के साथ भारतीय टीम को मैच फीस का दस प्रतिशत और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दो महत्वपूर्ण अंक भी गंवाने पड़े। भारत को सेंचुरियन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर एक पारी और 32 रन से पराजय का सामना करना पड़ा जो दक्षिण अफ्रीका में उसकी सबसे बड़ी हार है।

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा,‘"आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने भारतीय टीम को ये सजा सुनाई। भारत निर्धारित समय में लक्ष्य से दो ओवर पीछे था।’’

न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों के संबंध में आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत हर एक ओवर पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना होता है। इसके साथ ही प्रति ओवर डब्ल्यूटीसी का एक अंक कटता है। 

आईसीसी ने कहा, ‘‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सजा स्वीकार कर ली है लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और लैंगटन रूसेरे, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने सजा सुनाई। सेंचुरियन में हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टॉप से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया। अब आस्ट्रेलिया टॉप पर है ।