Breaking News

अमेठी: एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या     |   गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज     |   रेलवे कर्मचारियों के 78 दिन के बोनस को कैबिनेट की मंजूरी     |   यूपी: जेलों में नवरात्रि के व्रत रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था सरकार करेगी     |   'पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना' को कैबिनेट की मंजूरी     |  

भारत पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना, पहले टेस्ट के बाद दो डब्ल्यूटीसी अंक भी कटे

INDvsSA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सबसे शर्मनाक हार के साथ भारतीय टीम को मैच फीस का दस प्रतिशत और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दो महत्वपूर्ण अंक भी गंवाने पड़े। भारत को सेंचुरियन में पहले टेस्ट में तीन दिन के भीतर एक पारी और 32 रन से पराजय का सामना करना पड़ा जो दक्षिण अफ्रीका में उसकी सबसे बड़ी हार है।

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा,‘"आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने भारतीय टीम को ये सजा सुनाई। भारत निर्धारित समय में लक्ष्य से दो ओवर पीछे था।’’

न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों के संबंध में आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत हर एक ओवर पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना होता है। इसके साथ ही प्रति ओवर डब्ल्यूटीसी का एक अंक कटता है। 

आईसीसी ने कहा, ‘‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सजा स्वीकार कर ली है लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और लैंगटन रूसेरे, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने सजा सुनाई। सेंचुरियन में हार के बाद भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टॉप से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गया। अब आस्ट्रेलिया टॉप पर है ।