Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

भारत-इंग्लैंड टी20: पुणे में भारत की जीत से समर्थकों में खुशी

महाराष्ट्र के पुणे में इंग्लैंड पर भारत की रोमांचक जीत से भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे। प्रशंसकों ने टीम के खेल की काफी तारीफ की।

एक प्रशंसक ने कहा, "बहुत ही खुशी हो रही है कि इंडिया जीती है। इस तरह से हमने पूरा ट्रॉफी ले ली है पूरा। और ये हमारा छोटा विराट कोहली है। ये भी बहुत मजे कर रहा था। बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था। सबने अच्छा खेला। एस्पेशियली हर्षित राणा ने। आई वाज वेरी सर्प्राइज्ड। जैसे आउट ऑफ बॉक्स महमूद था उनका, इंग्लैंड के आउट ऑफ सिलेबस अपना हर्षित राणा था। बहुत ही अच्छा लगा। बहुत मजा आ गया।"

एक और प्रशंसक ने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "इंडिया जीत गया। हमको बहुत खुशी हो रही है। शिवम दुबे और हार्दिक पटेल की बैटिंग काम आई। हमें उनपर गर्व है। उम्मीद है कि वे आगे भी जीतेंगे।" प्रशंसकों ने हर्षित राणा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये "बड़ा आश्चर्य" था कि उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा खेला। इंग्लैंड पर जीत से भारतीय प्रशंसकों का मनोबल बढ़ा है। वे अब अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं।