Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Ind W vs Sa w: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराया, फाइनल में किया प्रवेश

जेमिमा रोड्रिग्स के करियर के सर्वश्रेष्ठ शतक की बदौलत भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराकर महिला त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। 24 साल की जेमिमा रोड्रिग्स ने 101 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की तेज पारी खेली। ये उनका दूसरा एकदिवसीय शतक है। इसकी मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन बनाए। 

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (51) और दीप्ति शर्मा (93) ने अर्धशतक जमाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 314 रन ही बना सकी जिसमें एनेरी डर्कसेन ने 81 रन बनाए और कप्तान क्लो ट्रायोन ने 67 रन का योगदान दिया। भारत के लिए अमनजोत कौर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।