हर्षित राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने शनिवार को कहा कि अगर उसे चोट नहीं लगती और वो फिट रहता है तो आगे बढ़ने से उसे कोई नहीं रोक सकता। श्रवण कुमार भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के भी कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा, "मुझे हर्षित का भविष्य बहुत उज्ज्वल दिखाई देता है, अगर वो ईमानदार रहेगा और चोट से मुक्त रहेगा तो वो बहुत आगे जाएगा।" श्रवण कुमार ने अपने शिष्य और युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को बधाई दी
उन्होंने कहा, "उसमें हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की क्षमता थी, लेकिन शुरुआत खिलाड़ी की क्षमता और कौशल पर निर्भर करती है। वो पहले दिल्ली के लिए खेला, नेट बॉलर के रूप में गया। उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया और उसे मुख्य टीम में शामिल कर लिया गया। जब भी किस्मत साथ देती है, तो आपको कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए और उसने वही किया। मुझे हर्षित का भविष्य बहुत उज्ज्वल दिखाई देता है, अगर वो ईमानदार रहेगा और चोट से मुक्त रहेगा तो वो बहुत आगे जाएगा।"
पुराने दिनों के बारे में श्रवण कुमार ने बताया, "मैं गंगा इंटरनेशनल स्कूल में खिलाड़ियों को कोचिंग देता था, जहां हर्षित भी छात्र था। मैं हमेशा सभी को खेलने के लिए प्रोत्साहित करता था, वो वहां आता था और तेज गेंदबाज़ी में अच्छा था। मैंने उसे वहीं से उठाया, फिर वो हमारे क्लब के लिए भी खेला। अब उसने मेरे साथ क्रिकेट खेलते हुए दस साल बिता दिए हैं क्योंकि आप एक दिन में क्रिकेट में महारत हासिल नहीं कर सकते, वो सातवीं क्लास से क्रिकेट खेल रहा है।"