आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मध्यक्रम के बल्लेबाज नेहल वढेरा की छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए तारीफ की। 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वढेरा ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। इससे मैच का रुख पंजाब किंग्स की तरफ हो गया। उस वक्त मेहमान टीम 53 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
बराड़ ने कहा, "नेहल बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह पिछले 2-3 सालों से आईपीएल में खेल रहा है। वह घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करता है। हाल ही में जब हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती तो उसने नॉकआउट में बहुत अच्छा खेला। एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मुझे बहुत गर्व है।" सीजन का पहला मैच खेल रहे बराड़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के विकेट लिए।
उन्होंने कहा कि वो आरसीबी की पारी के अंतिम चरण में गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। बराड़ ने कहा, "छोटे मैचों में आपको पूरी तरह तैयार रहना होता है। आपको कभी भी ओवर मिल सकता है। मैं तैयार था। ये सीजन का मेरा पहला मैच था। मुझे नहीं पता था कि मैं आखिरी ओवर में गेंदबाजी करूंगा।"
IPL 2025: पीबीकेएस के हरप्रीत बराड़ ने बल्लेबाज नेहल वढेरा के प्रदर्शन की तारीफ की
You may also like
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए रो-को तैयार, ट्रेनिंग सेशन में की प्रैक्टिस.
अहमदाबाद में अडानी मैराथन का नौवां संस्करण होगा आयोजित, 24,000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा.
'हम एक दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे', द. अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद बोले शुभमन गिल.
Jeet Pabari Suicide: पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के रिश्तेदार ने की खुदकुशी.