Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IPL 2025: पीबीकेएस के हरप्रीत बराड़ ने बल्लेबाज नेहल वढेरा के प्रदर्शन की तारीफ की

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मध्यक्रम के बल्लेबाज नेहल वढेरा की छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए तारीफ की। 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वढेरा ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। इससे मैच का रुख पंजाब किंग्स की तरफ हो गया। उस वक्त मेहमान टीम 53 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी।

बराड़ ने कहा, "नेहल बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह पिछले 2-3 सालों से आईपीएल में खेल रहा है। वह घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करता है। हाल ही में जब हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती तो उसने नॉकआउट में बहुत अच्छा खेला। एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मुझे बहुत गर्व है।" सीजन का पहला मैच खेल रहे बराड़ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के विकेट लिए।

उन्होंने कहा कि वो आरसीबी की पारी के अंतिम चरण में गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। बराड़ ने कहा, "छोटे मैचों में आपको पूरी तरह तैयार रहना होता है। आपको कभी भी ओवर मिल सकता है। मैं तैयार था। ये सीजन का मेरा पहला मैच था। मुझे नहीं पता था कि मैं आखिरी ओवर में गेंदबाजी करूंगा।"