आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। लखनऊ की जीत में मिचेल मार्श का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में अपनी दावेदारी पेश की है।गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें, मिचेल मार्श ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इस शानदार पारी के बाद वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में 12 मुकाबले खेले हैं और 46.67 की औसत से खेलते हुए 560 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है। 21 और 35 रन बनाने के बावजूद, गुजरात टाइटन्स की सलामी जोड़ी साई सुदर्शन और शुभमन गिल शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं।
साई सुदर्शन के अब 13 पारियों में 638 रन हो गए हैं, जबकि गिल लीडर से सिर्फ दो रन दूर हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 13 पारियों में 583 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है।
IPL 2025: मिचेल मार्श ने मारी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री
You may also like

कोहली को गेंदबाजी करना मुश्किल, सचिन के साथ ऐसा महसूस नहीं हुआ... इंग्लैड के महान गेंदबाज का खुलासा.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को भारतीय टीम से जुड़ेंगे.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका को दी बधाई.

Rugby Premier League: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने मुंबई में पहले सीजन का शुभारंभ किया.
