IPl 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने जा रहा है. अब से कुछ देर बाद साऊदी अरब में 577 खिलाड़ियों के किस्मत का फैसला होगा. मेगा ऑक्शन को 24 और 25 नवंबर को किया जाना है. इस ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूरे छह रिटेंशन का उपयोग किया है. इन 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है.
सबको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है. यह लगातार दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी को भारत के बाहर किसी और देश में कराया जा रहा है. पिछले आईपीएल की नीलामी दुबई में आयोजित हुई थी.
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस मेगा नीलामी में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लग सकती है। पंत के पीछे कई टीमें जा सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।