Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: 18वें संस्करण से पहले बीसीसीआई ऑफिस में बैठक, सभी टीमों के कप्तान हुए शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिस में गुरुवार को अहम बैठक हुई। इसमें सभी कप्तान भी शामिल हुए। ये मीटिंग बीसीसीआई के मुख्यालय में हुई। इसमें 10 फ्रेंचाइजी मैनेजरों ने हिस्सा लिया।

ये बैठक कुल चार घंटे तक चली। इसके खत्म होने पर कप्तानों ने फोटो शूट भी करवाया। हाल ही में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है।

बाकी नौ कप्तानों में हार्दिक पांड्या (एमआई), पैट कमिंस (एसआरएच), रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके), रजत पाटीदार (आरसीबी), ऋषभ पंत (एलएसजी), श्रेयस अय्यर (पीबीकेएस), संजू सैमसन (आरआर), अजिंक्य रहाणे (केकेआर), और शुभमन गिल (जीटी) हैं।