'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर बढ़े तनाव की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी मैचों को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि, अब दोनों देशों के लिए बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई जल्द ही लीग की दोबारा शुरू कर सकता है।
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा है। लेकिन हो सकता है कि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में दिखाई न दें। मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन अब इस बात की लेकर असमंजस बना हुआ है कि ये खिलाड़ी वापस लौटेंगे या नहीं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए टूर्नामेंट से हटने की उम्मीद है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिशेल स्टार्क के पसलियों में चोट लगी हुई है, वो अब डब्ल्यूटीसी फाइनल पर ज्यादा फोकस कर रहे। ऐसे में वो आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रेविस हेड को लेकर भी यही चर्चा है कि वो आईपीएल प्लेऑफ की तुलना में डब्ल्यूटीसी फाइनल को ज्यादा तवज्जो देंगे।
उधर, ड्रग्स मामले में एक महीने का निलंबन झेलने के बाद कगिसो रबादा को आईपीएल में वापसी की इजाजत मिल गई है। फिलहाल वो डब्ल्यूटीसी फाइनल पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
इसके अलावा, पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्को जेनसन के भी डब्ल्यूटीसी फाइनल पर फोकस करने की वजह से आईपीएल के प्लेऑफ मैच से बाहर रहने की उम्मीद है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी एडेन मार्कराम भी इन दिनों डब्ल्यूटीसी फाइनल पर खासा ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में उनके आईपीएल के प्लेऑफ से हटने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिल्ली कैपिटल्स के फिनिशर ट्रिस्टन स्टब्स को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि वो आईपीएल के प्लेऑफ मैच की जगह डब्ल्यूटीसी फाइनल को अहमियत देंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होने वाली है। यही वजह है कि खिलाड़ी आईपीएल की जगह डब्ल्यूटीसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।