चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि उनका दूसरा मुकाबला आज 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत से होने वाला है. पहले ही मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया था, और अगर वे भारत से भी हार जाता हैं, तो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएंगे. वहीं, भारतीय टीम शानदार लय में है और पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं. यह मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:00 बजे होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मैच है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर जहां सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट में बने रहने की चुनौती है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 60 रन से पटका था। वहीं भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। अगर आज पाकिस्तान की टीम भारत से हार गई तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद जहां न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए में 2 पॉइंट मिले, वहीं पाकिस्तान की टीम को कुछ नहीं मिला। पाकिस्तान को अंक तालिका में नुकसान हुआ है और उनका नेट रन रेट पहले ही मैच के बाद -1.200 का हो गया है। यानी एक बात तो तय है कि यहां से पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। आज अगर टीम इंडिया से पाकिस्तान हार गया तो फिर वो बाहर हो जाएगा। फिर पाकिस्तान को एक ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम अपने बचे हुए मैच हार जाए और बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक ही मैच जीते। इसके अलावा पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। उसके बाद भी मामला नेट रन रेट पर आकर अटक जाएगा।
ग्रुप ए में भारत से टकराने के बाद पाकिस्तान की टीम को 27 फरवरी को बांग्लादेश का सामना करना है। लेकिन उन्हें अब यहां से दोनों ही मैच अच्छे रन रेट के साथ जीतने होंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रत्येक जीत के लिए टीमों को दो अंक दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज में टाई होने की स्थिति में, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। हर ग्रुप में टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। यदि ग्रुप स्टेज के बाद टीमों के बराबर अंक रहते हैं तो नेट रन रेट के आधार पर टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।